मकर राशिफल (Makar Rashifal, 15 April 2022)
आज का आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा. बौद्धिक काम के लिए आज का दिन शुभ है. आज लेखन प्रवृत्ति या साहित्य से जुडे़ किसी काम में आप व्यस्त रहेंगे, इसके लिए आप योजना भी बना सकते हैं. सरकारी काम में परिस्थिति अनुकूल महसूस होगी. हल्की थकान रहेगी. मानसिक हालत भी ठीक नहीं रहेगी.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 15 April 2022)
आज अत्याधिक सोचने-विचारने से मानसिक थकान का अनुभव करेंगे. मन में क्रोध की भावना रहेगी, इसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे. चोरी, अनैतिक कृत्यों से, नेगेटिव विचारों से दूर रहें. वाणी पर संयम रखें. परिवार में किसी के विवाह होने की संभावना है. खर्च में वृद्धि होने के कारण आप चिंतित रह सकते हैं. ईश्वर का नाम तथा आध्यात्मिक विचार आप के मन को शांत बनाए रखेंगे.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 15 April 2022)
आज के दिन आपके अंदर छिपे लेखक या कलाकार को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है. प्रतिदिन की क्रियाकलापों से निकल कर आप अपना समय आमोद-प्रमोद में बीता सकेंगे. परिजनों और मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक का आयोजन होगा. नाटक, सिनेमा, मनोरंजन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. यश में वृद्धि होगी.
