Apr 22, 2022

5 साल के बच्चों को जल्द लगेगी कोरोना वैक्सीन, क्लिक कर जानिए एक्सपर्ट क्या कहते है ?


स्कूल जाने वाले बच्चों में फैलते कोरोना संक्रमण (Coronavirus Update) के बीच एक अच्छी खबर है। देश के औषधि नियामक DCGI (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी आज एक अहम बैठक करने जा रही है। इसमें 5 से 12 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन के इस्तेमाल पर चर्चा होने वाली है। यह मंथन ऐसे समय में हो रहा है जब दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और एनसीआर के कई जिलों में स्कूली बच्चे महामारी की चपेट में आए हैं।

स्कूल जाने वाले बच्चों में फैलते कोरोना संक्रमण (Coronavirus Update) के बीच एक अच्छी खबर है। देश के औषधि नियामक DCGI (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी आज एक अहम बैठक करने जा रही है। इसमें 5 से 12 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन के इस्तेमाल पर चर्चा होने वाली है। यह मंथन ऐसे समय में हो रहा है जब दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और एनसीआर के कई जिलों में स्कूली बच्चे महामारी की चपेट में आए हैं।

भारत बायोटेक की कोवैक्सिन इस समय 15-18 साल उम्र समूह के लोगों को प्राइवेट और सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर लगाई जा रही है। जबकि बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन 12-14 साल के बच्चों को केवल सरकारी केंद्रों पर लगाई जा रही है।

कॉर्बेवैक्स एक रीकॉम्बिनेंट प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है, जो वायरस की सतह पर स्पाइक प्रोटीन के रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) से विकसित होता है। यह भारत की स्वदेशी वैक्सीन है और इसमें हेपेटाइटिस-बी वैक्सीन वाली टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल किया गया है। इसकी दो खुराकों को 28 दिन के अंतराल पर लगाया जाता है।

दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों ने कई शहरों में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। स्कूलों को बंद नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

भारत में आज एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आए। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई। भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में 20 अप्रैल को 1009 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 5.70 प्रतिशत तक पहुंच गया। अभी 91 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।