Apr 7, 2022

भारती ने बच्चा होने के बाद हॉस्पिटल से शेयर की पहली तस्वीर, क्लिक कर देखिए


मां बनने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने हर पल को अपने बेबी संग यादगार बना रही हैं. भारती ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. घर में नन्हा मेहमान आने से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बेहद खुश हैं. दोनों अपने बेटे संग अपनी जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू कर रहे हैं. मां बनने के बाद भारती की जिंदगी थोड़ी बदल गई है, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में किया है.

भारती सिंह ने डिलीवरी के बाद हॉस्पिटल से अपनी पहली फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. भारती सिंह ने हॉस्पिटल से अपनी सेल्फी शेयर करते हुए बताया है कि बेटे के जन्म के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया है. भारती ने कैप्शन में लिखा- अब नींद नहीं जागना है बस. भारती के कैप्शन से साफ जाहिर है कि वो रातभर जागकर अपने लिटिल प्रिंस की देखभाल कर रही हैं.

इसके अलावा भारती ने हॉस्पिटल के बेड से एक और फोटो शेयर की है. फोटो में खाना नजर आ रहा है, जिसके कैप्शन में भारती ने लिखा है- याहू लंच तो घर करेगी बेबी की मम्मी. बेबी की पहली झलक देखने के लिए बेकरार हैं फैंस.

भारती और हर्ष ने अपने बेटे की अभी तक कोई भी फोटो शेयर नहीं की है. फैंस बेसब्री से कपल के बेबी की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं. भारती के बेटे के जन्म से सिर्फ उनके दोस्त ही नहीं बल्कि फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि भारती और हर्ष कब अपने बेबी की पहली झलक फैंस को दिखाते हैं.