Apr 10, 2022

भारत मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक, यह संदेश प्रसारित कर रहा हैकर…देखें


IMD Twitter Hacked: भारतीय मौसम विभाग (Indian Metrological Department) का ट्विटर अकाउंट हैक (IMD Twitter Hacked) कर लिया गया है, हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट को हैक करके इस पर NFT ट्रेडिंग शुरू कर दी है। हैकर्स ने ट्वीट किया, ‘Beanz ऑफिशियल कलेक्शन के सामने होने के मौके पर, हमने अगले 2 घंटों के लिए कम्युनिटी के सभी एक्टिव NFT ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है!’

हैकर्स ने ट्वीट के साथ एक GIF भी अटैच किया है इसमें एक बीन जैसी वस्तु दिख रही है, जिसका बैकग्राउंड लाल है। इसके साथ ही एक लिंक लगाया गया है, जो Beanz ऑफिशियल बेवसाइट का है, IMD के ट्विटर अकाउंट के 2.5 लाख के करीब फॉलोवर्स हैं।

IMD Twitter Hacked: मौसम विभाग के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद इससे लगातार ट्वीट किया जा रहा है, हर ट्वीट में कई सारे लोगों को मेंशन किया जा रहा है। अभी तक ट्विटर अकाउंट पर उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखने को मिल रही थी, लेकिन अब वो नजर नहीं आ रही है। लगातार हो रहे ट्वीट को देखकर ऐसा जान पड़ता है कि ये सभी NFT से जुड़े हुए लोग हैं।

हालांकि, अभी तक हैकर्स ने अकाउंट को हैक करने के बाद इससे किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक ट्वीट नहीं किया है। आमतौर पर देखा जाता है कि हैकर्स किसी ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद उससे भ्रामक या गलत जानकारियों को ट्वीट करने लगते हैं, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर कर लिया जाएगा।

यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर हैंडल भी हुआ था हैक

बता दें कि इसके पहले शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था, बताया गया कि ये ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए ही हैक हुआ था, राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस मामले में शनिवार को लखनऊ में साइबर अपराध पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अकाउंट को रात के समय करीब 29 मिनट के लिए हैक कर लिया गया था, हैकर ने अकाउंट से 400 से 500 ट्वीट किये और अकाउंट को असामान्य गतिविधि के चलते निलंबित कर दिया गया।