Apr 23, 2022

Baramulla Encounter Updates: बारामुला में 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर सरगना समेत चार आतंकी मारे गए, तीन के शव मिले


उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार से जारी है। शुक्रवार सुबह सुरक्षबलों ने यहां एक और आतंकी को मार गिराया है। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षबलों ने लश्कर-ए ताइबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं। मारा गया सरगना यूसुफ कांटरू बडगाम जिले में हाल ही में आतंकी हमले में मारे गए एसपीओ और उसके भाई, पूर्व बीडीसी चेयरमैन भूपेंद्र सिंह की हत्या के अलावा अन्य कई हत्याओं में शामिल था।

सेना के चार और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी घायल

सूत्रों के अनुसार यूसुफ 2017 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था। मुठभेड़ में सेना के चार और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी घायल हुए हैं। वहां अभी दो आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है। अंधेरा होने के कारण देर रात ऑपरेशन रोक दिया गया है। सुबह फिर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया

आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार, बडगाम पुलिस को इनपुट मिला था कि बारामुला जिले के मलवाह इलाके में पांच आतंकी छिपे हुए हैं। जिसमें तीन स्थानीय और दो पाकिस्तानी हैं। सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ  के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी

जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में दाखिल हुए तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसमें सेना के तीन व पुलिस का एक जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।

लश्कर का शीर्ष कमांडर यूसुफ कांटरू भी मारा गया

इसमें लश्कर का शीर्ष कमांडर यूसुफ कांटरू भी मारा गया। वह हाल ही में बडगाम जिले में पुलिस के एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक व एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की कई हत्याओं में शामिल था। उसने बीडीसी अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह की 23 सितंबर 2020 को बडगाम जिले के खाग क्षेत्र में उनके पैतृक स्थान में हत्या कर दी थी। खाग थाने में आतंकी कांटरू के खिलाफ  कई मामले दर्ज थे।

परिवार वालों की गुहार भी नहीं सुनी

आईजीपी ने बताया कि मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी भी मारा गया है, जिसकी शिनाख्त फैसल अहमद के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार फैसल के परिवार वालों को उसे आत्मसमर्पण करवाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं माना। मारा गया लश्कर कमांडर यूसुफ  2000 से आतंकवाद से जुड़ा था। वह 2017 से लश्कर के लिए काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि कांटरू दो बार आतंकवाद का दामन थामने और उससे अपने को अलग कर चुका था।