गर्मियों में लोगों को राहत देने वाला नींबू (Lemon Price) अब लोगों को रुला रहा है. नींबू के दाम इतने बढ़ गए हैं कि यह अब चोरों की निगाहों में आ गया है. राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में चोर सोने-चांदी नहीं बल्कि नींबू की चोरी करने में जुटे हुए हैं. जयपुर के सब्जी मंडी (Vegetable Market) में नींबू की चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोग मंडी में घुसते हैं और वहां से नींबू की चोरी करके फरार हो जाते हैं.
चोरों के निशाने पर नींबू
बढ़ते दामों से लोगों के दांत खट्टे करने वाला नींबू अब चोरों के निशाने पर आ गया है. जयपुर के मुहाना मंडी में नींबू चोरी करने वाले चोर अब सक्रिय हो गए हैं. हालात कुछ ऐसे हैं कि पिछले कुछ दिनों में इस मंडी में कई बार नींबू की चोरी हो चुकी है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि सब्जी मंडी में कैसे चोर आते हैं और नींबू चुराकर फरार हो जाते हैं. व्यापारियों को समझ नहीं आ रहा कि वह घर जाकर घर की रखवाली करें या फिर मंडी में बैठकर नींबूओं को देखें.
सीसीटीवी फुटेज में सामने आई घटना
व्यापारियों की मजबूरी का चोर जमकर फायदा उठा रहे हैं. मंडी में जाकर चोर नींबू की चोरी कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में ध्यान दें तो एक शख्स मंडी में घुसता है और फिर एक कैरेट नींबू उठाकर बाहर ले आता है. इसके बाद मंडी के बाहर खड़ी ई-रिक्शा पर रखकर फरार हो जाता है. मुहाना सब्जी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने कहा, 'चोरों ने नींबू को निशाना बनाया हुआ है. इसका अहम कारण यह है कि नींबू के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है.'
व्यापारियों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
चोरी की इस घटना से परेशान व्यापारियों ने फिलहाल मुहाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. देखना होगा कि पुलिस नींबू चोरों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है. वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'कुछ दिन बाद यही नींबू कौड़ियों के भाव बिकेगा. मार्केट का पुराना फंडा है कि पहले किसी भी चीज का हैवी स्टॉक जमा करके मार्केट में उसके मंहगे होने की खबर फैला दो.
बिना कुछ किये ही उस सामान के दाम में भयंकर तेजी आ जायेगी. और जब अच्छा खासा मुनाफा निकल जाये तो सब्जी को रद्दी के भाव बेच दो. आम के आम गुठलियों के दाम, और आजकल वो चीज नींबू बना हुआ है.
