उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर पन्नी गलाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखत-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के समय फैक्ट्री में एक महिला सहित दो लोग काम कर रहे थे। दोनों ने मौके से भागकर जान बचाई।
तो वहीं, सूचना मिलते ही गाजियाबाद और हापुड़ दमकल विभाग की करीब 6 गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मी आग बुझाने के साथ कारण को तलाशने में लगे है। फैक्ट्री में लगी भीषण आग जनपद गाजियाबाद के फूलगढ़ी निवासी समर सिंह की मसौदा कट के निकट पन्नी गलाकर दाना बनाने की फैक्ट्री है।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया।
