Apr 10, 2022

मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार, आखिर जिम्मेदार कौन?


रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है. मुंबई को शनिवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट से हरा दिया. यह सीजन में मुंबई की लगातार चौथी हार है जिस पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा जाहिर की. उन्होंने साथ ही कहा कि टीम को गेंद और बल्ले, दोनों से बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. इतना ही नहीं, रोहित ने खुद के बारे में भी कहा कि वह इस मैच में गलत वक्त पर आउट हो गए.

मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (68*) की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए. बैंगलोर ने 152 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए युवा ओपनर अनुज रावत ने 66 और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 48 रन बनाए. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी भी की. अनुज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े.

कप्तान रोहित शर्माऔर ईशान किशन ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी लेकिन टीम का स्कोर एक वक्त 5 विकेट पर 62 रन हो गया था. सूर्यकुमार यादव ने धैर्य के साथ खेलते हुए मुंबई को 150 के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता था.

लेकिन दुर्भाग्य से मैं ही गलत वक्त पर आउट हो गया. सिर्फ 26 रन बना पाया. हम उस साझेदारी को हिट कर रहे थे, हम सिर्फ 50 रन की ओपनिंग साझेदारी कर पाए. यह कुछ ऐसा है जो हमें थोड़ा नुकसान पहुंचा रहा है. निश्चित रूप से 150 की पिच नहीं थी लेकिन सूर्या (सूर्यकुमार) ने हमें दिखाया कि अगर आप समझदारी से बल्लेबाजी करते हैं, तो आपको जितना मिला है उससे ज्यादा पा सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘कम से कम हमें 150 रन के स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय सूर्यकुमार को जाता है, लेकिन हम जानते थे कि यह काफी नहीं होगा. हमने गेंद से मौके का फायदा उठाया लेकिन उन्होंने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की. वास्तव में बहुत सारे क्षेत्र हैं, हम चाहते हैं कि हमारे कुछ बल्लेबाज यथासंभव देर तक बल्लेबाजी करें. यह एक ऐसी चीज है जिस पर हम गौर कर रहे हैं, अगर हमें बोर्ड पर रन मिलते हैं तो गेंदबाजों को कुछ करना होगा.

रोहित ने कहा, ‘पिछले दो मैचों में हम ऐसा नहीं कर पाए थे. पिछले मैच में हमने 160 रन बनाए थे, इस मैच में हमने 150 रन बनाए थे, इस तरह की पिच पर यह काफी नहीं है. जब आप इस तरह की मजबूत टीम के खिलाफ उतरते हैं, तो यह कभी पर्याप्त नहीं होता है. मैंने हमेशा बल्ले और गेंद दोनों से सामूहिक प्रदर्शन की बात की है, जो इस समय गायब लगता है. एक बार ऐसा हो जाने के बाद, मुझे लगता है कि हमें अच्छा होना चाहिए.

, ,