Apr 23, 2022

वीर कुंवर सिंह के जन्मोत्सव को धूमधाम से क्यों मनाने जा रही है बीजेपी?


सम्राट अशोक की जयंती मनाने के ठीक दो सप्ताह बाद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति को वीर कुंवर सिंह के नाम के सहारे जन-जन के मन में पिरोने का प्रयोग बिहार के भोजपुर ज़िले के दुलौर में किया जा रहा है.

शनिवार को आयोजित होने वाले विजयोत्सव की अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

नवंबर, 1777 को बिहार के भोजपुर ज़िले के जगदीशपुर गाँव में जन्मे वीर कुंवर सिंह का प्रभाव क्षेत्र बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आज़मगढ़, बलिया, गाज़ीपुर समेत बिहार के शाहाबाद, मगध प्रमंडल, दानापुर और समूचा चंपारण था. इन इलाकों के विभिन्न दलित जातियों और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों के भी वीर कुंवर सिंह ही महानायक थे.

ब्रिटिश इतिहासकार होम्स ने उनके बारे में लिखा है कि "यह गनीमत थी कि युद्ध के समय कुंवर सिंह की उम्र लगभग 80 साल की थी. अगर वह जवान होते तो शायद अंग्रेज़ों को 1857 में ही भारत छोड़ना पड़ता.