उम्मीदवार जो इंडियन आर्मी में जाने का सपना देख रहे है | उसके लिए आर्मी में नौकरी करने का ये अच्छा और सुनहरा मौका है | भारतीय सेना के पायनियर कॉर्प्स ट्रेनिंग सेंटर, बैंगलोर ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है जिसमे आवेदन करने से लेकर जॉइनिंग करने तक की पूरी जानकारी दी गई है | उम्मीदवार पायनियर सेंटर (बैंगलोर) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरुर देखे उसके बाद ही आवेदन करे |

भारतीय सेना के पायनियर कॉर्प्स ट्रेनिंग सेंटर, बैंगलोर ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी यानि शेफ, इक्विप्ट रिपेयर, मैसेंजर और हाउस कीपर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 02-08 अप्रैल 2022 के रोजगार समाचार पत्र में दी गई है | इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती का विज्ञापन जारी होने से 21 दिन के भीतर आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है | उम्मीदवार Indian Army Pioneer Centre Bangalore Bharti 2022 का फॉर्म ऑफलाइन भरकर निर्धारित पते पर 19 अप्रैल 2022 से पहले भेजे |
महत्वपूर्ण तिथिया
आवेदन शुरू होने की तारीख – 2 अप्रैल 2022
आवेदन करने की आखरी तारीख – 19 अप्रैल 2022
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कोई भी शुल्क नहीं देना होगा |
रिक्त पदों का विवरण
इक्विप्ट रिपेयर – 1 पद
शेफ – 1 पद
मैसेंजर – 1 पद
हाउस कीपर – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
इक्विप्ट रिपेयर – 10वीं पास के साथ सभी प्रकार के कैनवस, वस्त्र और चमड़े के मरम्मत कार्य करने और उपकरण व बूटों को बदले में सक्षम होना चाहिए |
शेफ – 10वीं पास के साथ भारतीय भोजन पकाने की जानकारी और ट्रेड में निपुण होना चाहिए |
मैसेंजर – 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में कम से कम एक साल का अनुभव |
हाउस कीपर – 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में एक साल का अनुभव |
आयु सीमा
सामान्य उम्मीदवारों की : 18 से 25 वर्ष
ओबीसी उम्मीदवारों की : 18 से 28 वर्ष
एससी / एसटी उम्मीदवारों की : 18 से 30 वर्ष
इस पते पर भेजे आवेदन पत्र
“The Commandant, Pioneer Crops Training Centre, Post : Banaswadi, Bangalore-560033”
फॉर्म के साथ सलंगन करे ये दस्तावेज
- 02 नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो विधिवत स्वप्रमाणित
- शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं पास)।
- जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
- (सी) डिस्चार्ज सर्टिफिकेट जहां लागू हो (भूतपूर्व सैनिक के लिए)।
- जाति प्रमाण पत्र जहां लागू हो
- आधार कार्ड (स्वप्रमाणित)
- अधिवास प्रमाणपत्र
- 12 × 20 सेमी आकार का एक स्व-सत्यापित लिफाफा विधिवत रूप से रुपये के डाक टिकट के साथ चिपका हुआ है। 5/-.
वर्तमान नियोक्ता से एनओसी (यदि एक सरकारी कर्मचारी है)
सैलरी
इक्विप्ट रिपेयर- 18000 – 56900/-
शेफ- 19900 – 63200/-
मैसेंजर- 18000 – 56900/-
हाउस कीपर- 18000 – 56900/-
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगा |