Apr 19, 2022

हाय ये गर्मी: उतर भारत में गर्मी का कहर जारी, पढ़ें मौसम विभाग की एडवाइजरी


भारत में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. IMD ने अलगे चार दिन यानी की 9 से 12 अप्रैल तक सामान्य से अधिक तापमान में वृद्धि की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में जंगलों में लगी आग भी गर्मी की एक बड़ी वजह है. इस वजह से फसलों और सब्जियों के भी नुकसान होने की काफी संभावना हो सकती है.

रेड अलर्ट जारी

मालूम हों कि अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. बता दें, उत्तराखंड के कई इलाकों में कुछ दिनों से जंगलों में आग लगने के कारण गर्मी बढ़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने 12 तारीख तक पर्वतीय जिलों में तापमान के सामान्य से काफी अधिक तापमान होने के कारण प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

सब्जियों और फलों पर भी पड़ रहा

वहीं मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में सामान्य से बहुत ज्यादा तापमान रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान कुछ जिलों के जंगलों में आग लगने की भी घटनाएं बढ़ सकती हैं. बता दें, गर्मी बढ़ने के कारण इसका सीधा असर सब्जियों और फलों पर भी देखने को मिलेगा.