Apr 25, 2022

दिल्ली में बड़ा हादसा : सत्य निकेतन इलाके में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिरी, पांच मज़दूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली में बड़ा हादसा : सत्य निकेतन इलाके में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिरी, पांच मज़दूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


सोमवार को दिल्ली के सत्य निकेतन क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की सूचना मिली है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.

घटना के बाद राहत बचाव का काम जारी है. इमारत गिरने से जमा मलबे को हटाने जेसीबी के जरिए हटाया जा रहा है. फंसे लोगों को निकालने के लिए काम जारी है.