Apr 23, 2022

महाराष्ट्र के बीड में भीषण सड़क हादसा, 5 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत


महाराष्ट्र के बीड जिले में एक ट्रक ने शनिवार को जीप को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच महिलाओं और एक लड़के की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार दुर्घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे अम्बाजोगाई तहसील के साइगांव ग्राम के पास हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘लातूर जिले के आरवी गांव के एक परिवार के सदस्य जीप से अम्बोजोगाई तहसील के राडी गांव एक समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अम्बाजोगाई शहर के स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी अस्पताल ले गई. उन्होंने बताया कि पांच महिलाओं और एक बच्चे की दुर्घटना में मौत हुई है. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.