Apr 17, 2022

आज का मेष राशिफल 17 अप्रैल : दिन अच्छा बीतेगा, व्यापारिक कार्य पूरे होंगे


आजीविका
 : सितारों की स्थिति से जानकारी मिल रही है कि मेष राशि वालों के लिए दिन आज लाभदायक रहेगा। व्यापारिक कार्य अच्छे से चलेंगे और व्यापार में अच्छी बिक्री होने से कोष में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर कारोबारिक दृष्टि से दिन अच्छा बीतेगा। ऊर्जा आधारित उत्पादों को गति मिलेगी, जिससे ऊर्जा संबंधित उपकरणों की मांग बढ़ने से बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी। सेल्स व मार्केटिंग में काम करने वाले जातक बड़े ऑर्डर्स को प्राप्त करने के लिए अधिक भागदौड़ करेंगे। नौकरी पेशा वर्ग के जातक अधिकारियों के साथ मिलकर नए आइडिया पर काम करेंगे, जिससे आपकी छवि ऑफिस बेहतर होगी।

पारिवारिक जीवन : पति-पत्नी के संबंधों में किसी ना किसी बात पर खट पट की स्थिति लगी रहेगी लेकिन मामले को आगे न बढ़ने दें। बच्चों से खुशी मिलेगी। दूर रहने वाले संबंधियों से संपर्क हो सकता है। पारिवारिक विषयों को लेकर कुछ उलझन में रह सकते हैं।

आज आपकी सेहत : स्वास्थ्य उत्त्तम रहेगा लेकिन मौसमी बीमारियों से सावधान रहें।

आज मेष राशि के उपाय : सूर्यदेव को जल में गुड़हल के फूल मिलाकर अर्पित करें और सूर्य चालीसा का पाठ करें।