डिलीवरी बॉय की मेहनत और ऐसी कड़ी धूप में भी अपना ऑर्डर टाइम पर पहुंचाने की जद्दोजहद उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. ऐसे ही एक डिलीवरी बॉय की कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है.
ड्रिंक ऑर्डर करने से शुरू हुई कहानी
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के आदित्य (Aditya) ने जोमैटो से एक ड्रिंक ऑर्डर की थी. गर्मी के कहर से कोल्ड ड्रिंक गर्म न हो जाए, इसलिए डिलीवरी बॉय ने साइकिल चलाकर ही ड्रिंक को टाइम पर डिलीवर कर दिया. बता दें कि डिलीवरी बॉय दुर्गा शंकर एक प्राइवेट स्कूल में इंग्लिश टीचर थे, लेकिन कोरोना (Corona) के कारण उनकी नौकरी छूट गई. इसके बाद उन्होंने डिलीवरी बॉय की नौकरी शुरू कर दी.
बच्चों को देते हैं ऑनलाइन ट्यूशन
दुर्गा शंकर लगभग 10 हजार रुपये कमा लेते हैं. डिलीवरी करने के अलावा वे बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tutoring) भी देते हैं. बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्होंने बैंक से लोन लेकर लैपटॉप भी खरीदा है. दुर्गा ने बताया कि वे हर महीने कुछ पैसों की बचत कर एक बाइक (Bike) खरीदने की कोशिश में लगे हुए हैं.
ट्विटर पर शेयर की यूपीआई आईडी
आदित्य ने जोमैटो डिलीवरी बॉय दुर्गा शंकर मीणा की ऐसी मेहनत और शिद्दत देख उसकी मदद करने के लिए क्राउडफंडिंग (Crowdfunding) का सहारा लिया. ट्विटर पर डिलीवरी बॉय की यूपीआई आईडी (UPI ID) शेयर कर उनकी मदद करने की कोशिश की, जिससे पैसा सीधा दुर्गा मीणा के अकाउंट में ट्रांसफर (Transfer To Account) हो सके.
लोगों ने बढ़-चढ़कर की मदद
लोगों ने बढ़-चढ़कर इस डिलीवरी बॉय की मदद करना शुरू किया. आदित्य बताते हैं कि उन्होंने टारगेट तो सिर्फ 75 हजार का रखा था, लेकिन लोगों ने दुर्गा मीणा की मदद करने में ऐसी रुचि दिखाई कि केवल 3 घंटों में ही करीब एक लाख 90 हजार रुपये इकट्ठा हो गए. इसके बाद आदित्य दुर्गा मीणा (Durga Shankar Meena) को उनकी पसंद की बाइक दिलवाने शोरूम गए और उनकी बाइक (Bike) खरीदने की इच्छा पूरी की.
