दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत देश के तमाम शहरों में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.23 प्रतिशत हो गया है. नए आंकड़ों के बाद भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,058 हो गई है. टेंशन की बात यह कि राजधानी दिल्ली में जिस तरह से कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा, उससे देखकर यह कहा जा रहा है कि यह संक्रमण की चौथी लहर का कारण बन सकता है. जबकि नोएडा, गाजियाबाद में कोरोना अब बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है.
बात दिल्ली की करें तो इस समय एक्टिव केस की संख्या तो 1000 से कम है, लेकिन पिछले एक दिन में एक्टिव मामलों की संख्या में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 299 मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले 4 मार्च को 302 केस सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में करीब 12 हजार से अधिक सैंपल्स के टेस्ट किए गए थे, जिसमें 299 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.49 प्रतिशत हो गई है. महज एक दिन पहले 12 अप्रैल को राजधानी की कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत था.
बच्चों को चपेट में ले रहा है कोरोना
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में कोरोना वायरस बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. पिछले 4 दिनों में नोएडा, गाजियाबाद में 38 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 13 अप्रैल को खेतान के बाद डीपीएस समेत पांच स्कूलों में 8 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके अलावा पूरे गौतमबुद्धनगर में 20 संक्रमित मिले हैं. इनमें से 8 बच्चों की आयु 18 वर्ष से कम है.
जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
स्कूली बच्चों में बढ़ रहे संक्रमण से जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को सूचना दी गई है.
सूचना में कहा गया है कि जिले में कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रख खांसी, जुकाम, बुखार, दस्त या कोविड के अन्य लक्षण वाले बच्चे की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी जाए. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800492211 के अलावा ई-मेल आईडी cmogbnr@gmail.com जारी किया गया है, ताकि समय पर संक्रमितों का इलाज करवाया जा सके.
गुरुग्राम में पॉजिटिविटी रेट 9.10% पर पहुंची
वहीं, बात दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम की करें तो यहां एक बार फिर पॉजिटिविटी रेट 9.10 फीसदी पर पहुंच गई है. हरियाणा में ये सर्वाधिक है. प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा सक्रिय मरीज भी जिले में हैं. गुरुग्राम में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 451 पर पहुंच गई है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी महीने की शुरुआत में गुरुग्राम में संक्रमितों की आंकड़ा महज 163 था.
