Apr 25, 2022

मोगा में सरेआम चिट्टा बेचने वालों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, इतने घंटे बाद पहुंची पुलिस


शहर के खूनी मसीत क्षेत्र में सरेआम चिट्टा बेचने वाले और खरीदने वालों को मोहल्ले के लोगों ने दौड़ाकर पीटा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दोपहर 12:30 बजे दी थी। उस समय चिट्ठा खरीदने आए लोग विवाद कर रहे थे। लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस शाम को 5 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

पटियाला के नाभा रोड पर रविवार दोपहर करीब 1 बजे पीआरटीसी बस और कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान रिपुदमन सिंह (24) के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब रिपुदमन अपनी कार से पटियाला से नाभा की तरफ जा रहा था। दुर्घटना को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है।

बरनाला के डीसी कांप्लेक्स में मिला पटवारी का शव

बरनाला। इधर बरनाला के डीसी कांप्लेक्स में चार दिन से लापता पटवारी हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी का शव मिला है। इसका पता उस समय चला जब चौकीदार शौचालय के अंदर गया। वह खून से लथपथ शव देखकर कांप गया।

उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पत्नी हरजिंदर कौर के अनुसार उनका पति 21 अप्रैल से घर से गायब था। सभी संबंधी उसे ढूंढ़ने में जुटे थे कि उन्हें यह मनहूस खबर सुनने को मिली।

पत्नी व 10 माह की बेटी को पेट्रोल छिड़क आग लगाने वाला गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सरहिंद। सरहिंद थाना पुलिस ने हंमायुपुर में गत 8 अप्रैल को 24 वर्षीय पत्नी मोनिका व 10 माह की बेटी निशा को पेट्रोल छिड़क आग लगाने के आरोपित पति जसविंदर सिंह निवासी निवासी गगडभान जिला अमृतसर को गिरफ्तार कर लिया है।

वह कि वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। उसे पुलिस ने 20 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के कस्बा ओरवाकल (जिला कूरनूल) से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।