Apr 8, 2022

आसाराम बापू के आश्रम में मिला लड़की का शव, क्लिक कर जानिए


यूपी में गोंडा स्थित आसाराम बापू (Asaram Bapu) के आश्रम में एक कार के अंदर का लड़की का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि लड़की पिछले चार दिन से लापता थी. आश्रम में खड़ी कार से जब कर्मचारियों को बदबू आने लगी तो गाड़ी खोलकर देखा गया. कार के अंदर लड़की का शव मिलने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.  

पुलिस ने आश्रम किया सील 

पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस कार के मालिक की तलाश कर रही है. इस बात की थी जांच हो रही है कि कार को आश्रम के अंदर कौन लेकर आया था. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या कर शव को छिपाने का मामला सामने आ रहा है. घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव में स्थित आसाराम बापू के आश्रम की है. पुलिस ने आश्रम को सील कर दिया है.

सबूत तलाश रही पुलि

पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कार को आश्रम में लेकर कौन आय़ा था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि उसे इस मामले में कुछ जानकारियों हाथ लगी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

,