Apr 7, 2022

बुमराह और नीतीश को लेकर BCCI ने सुनाई ये बड़ी सजा, क्लिक कर जानिए मामला


मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा के लिए बुधवार का दिन अच्छा साबित नहीं हुआ. दरअसल, जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा पर तगड़ा एक्शन लिया गया है. BCCI ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को बड़ी सजा भी सुनाई है.

बता दें कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा को पुणे के एमसीए स्टेडियम में IPL 2022 की आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया गया है. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है.

BCCI की IPL गवर्निंग काउंसिल ने अपने एक बयान में कहा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है और साथ ही मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है.

BCCI ने सुनाई ये बड़ी सजा

बयान के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा के अलावा मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है और उन्होंने भी अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है. बता दें कि बुधवार को IPL 2022 सीजन के 14वें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से हरा दिया.

, ,