Apr 15, 2022

देश के इन 10 राज्यों में कोयले की कमी के कारण मडरा रहा है बिजली संकट का खतरा


गर्मी के बढ़ते ताप ने देश में एक बड़ी चिंता खड़ी कर दी है. यूपी, पंजाब समेत देश के 10 राज्यों में कोयले की कमी हो गई है. यही कारण है कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में बिजली कटौती की स्थिति बन गई है. 

एक रिपोर्ट की मानें तो गर्मी की वजह से बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार 9 सालों में सबसे कम स्तर पर आ गया है. वहीं गर्मी बढ़ने के साथ-साथ कोयले की मांग और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबित, अप्रैल महीने में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने वाला है.  

एक हफ्ते में बढ़ी 1.4% बिजली की मांग

पिछले एक हफ्ते में बिजली की मांग में 1.4% इजाफा हुआ है. वहीं बिजली मांग वास्तव से 3 फिसदी कम है. महाराष्ट्र में इतना बड़ा बिजली संकट कई वर्षों बाद पैदा हुआ है. जहां बिजली जरूरत से 2500 मेगावाट कम है. 

वहीं पिछले साल महाराष्ट्र में 24000 मेगावाट बिजली की मांग और इस साल 28000 मेगावाट बिजली की मांग है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, झारखंड, बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड में मांग के मुकाबले तीन तीन फीसदी कम बिजली मौजूद है. 

जानिए किन राज्यों में है कोयला संकट 

1.उत्तर प्रदेश

2.आंध्र प्रदेश

3. कर्नाटक

4. बिहार

5. मध्य प्रदेश

6. झारखंड

7. पंजाब

8. हरियाणा

9. राजस्थान

10 तेलंगाना

केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा

केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह का कहना है कि कोयला संकट से बचने के और बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को खदानों के पास मौजूद संयंत्रों के लिए लिंकेज कोल पर 25 फीसदी टोलिंग सुविधा देगी. उन्होंने ऐसा करने के पीछे दूर-दराज के राज्यों में बिजली पहुंचाने में आसानी मिलना बताया.