Apr 17, 2022

प्रेमिका ने प्रेमी से कराई चोरी, इसके बाद हुआ ऐसा..


घर की जमीन खोदकर जेवर चोरी करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने वादी की बहन व उसके प्रेमी को पकड़कर चोरी का माल बरामद किया है। दोनों आरोपित प्रेमी-प्रेमिका को जेल भेजा है।

एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ सत्य प्रकाश शर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि एसपी अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन व अतर्रा सीओ अंबुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना बदौसा के निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने दो दिन पहले बुधवार रात हुई चोरी के आरोपित प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।

जिसमें पकड़ी गई प्रेमिका के भाई विष्णु कुमार निवासी कच्ची गली बदौसा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में घुसकर चोरों ने जमीन के नीचे गड़े मां के सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं । जिसमें थाना निरीक्षक को घटना में घर के किसी व्यक्ति के मिले होने का शक हुआ था। उन्होंने इसी क्रम में सुरागरसी व पूछताछ शुरू की तो वादी की बहन निशा व उसके प्रेमी विनीत गुप्ता निवासी ग्राम हड़हा रोड बदौसा को पकड़ा गया है।

आरोपित के पास से एक बिछिया, एक जोड़ी पाजेब, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, टप्स, व घटना में इस्तेमाल हसिया बरामद हुई है। पूछने पर दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह जेवर बेचकर कहीं बाहर जाने के फिराक में थे।