Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Love Story: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक हैं, दोनों की जोड़ी साथ में बेहद कमाल की लगती है. ये कपल बहुत ही जल्दी एक साथ बड़े पर्दे पर भी आने वाला है. आलिया (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Love Story) और रणबीर ने अब अपने रिश्ते को सबके सामने खुलकर कबूल कर लिया है. दोनों की शादी के चर्चे भी बेहद आम हो गए हैं.
ऐसे में एक बार फिर से खबरें आ रही हैं कि दोनों शादी करने वाले हैं और वो भी इसी महीने. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी अप्रैल में ही शादी करने वाली है. ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, क्योंकि आलिया भट्ट के नाना एन राजदान की तबीयत ठीक नहीं है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि आरके स्टूडियो में आयोजित किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक मेहमानों की लिस्ट की कोई पुष्टि नहीं हुई.
9 साल की उम्र से आलिया भट्ट को रणबीर कपूर पर क्रश था
आलिया कभी भी इस बात को स्वीकार करने से नहीं कतराती हैं, कि उन्हें हमेशा से रणबीर पर क्रश रहा है. हालांकि यह बात कम ही लोग जानते हैं, कि आलिया को 9 साल की छोटी-सी उम्र से ही रणबीर पर क्रश था. यह शुरू हुआ जब आलिया ने 2005 में फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन दिया था और रणबीर संजय लीला भंसाली की इस बेहतरीन फिल्म में एसिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे.
ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई प्रेम कहानी
आलिया और रणबीर की प्रेम कहानी 2018 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई थी, बता दें इसके पहले एक्टर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को डेट कर रहे थे. दोनों पहला बीर एक कपल के तौर पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की शादी में आए थे. इसके बाद से अक्सर ये कपल साथ में नजर आने लगा. हाल ही में आलिया और रणबीर अपने पूरे परिवार के साथ नए साल का स्वागत भी साथ में किया है. Also Read - बोल्ड और खूबसूरत हैं Vikrant Massey की पत्नी शीतल ठाकुर, पति के सामने हनीमून पर पहली बार दिखाया ऐसा अंदाज
नया घर और नया रिश्ता
रणबीर और आलिया ने मई 2018 में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में पहली बार अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया, यानी दोनों पहली बार कपल की शादी में अपना पहला पब्लिक अपियरेंस दिया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के सपनों का घर बन रहा है. खबर है कि घर का नाम रणबीर की दादी कृष्णा राज के नाम पर रखा जाएगा.
ब्यूटीफुल और टैलेंटेड आलिया भट्ट को अक्सर उनके बियू रणबीर और होने वाली सास नीतू कपूर के साथ बंगले का निरीक्षण करते हुए देखा जाता है। खबर तो यह भी है, कि इस बंगले में एक कमरा विशेष रूप से ऋषि कपूर के Prized Possessions और उनकी यादों को समर्पित है.
