Apr 17, 2022

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लिविंगस्टोन के बल्ले ने उगली आग, क्लिक कर जानिए


आइपीएल 2022 के 28वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स के साथ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर हो रहा है। इस मैच में पंजाब की तरफ से नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल की शिखर धवन कप्तानी कर रहे हैं। वहीं हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और 20 ओवर में 151 रन ऑल आउट हो गई है.

इस मैच में कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए प्रभसिमरन सिंह मैदान पर आए। दोनों के बीच महज 10 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए हुई और धवन ने 8 रन के स्कोर पर भुवी की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। पंजाब का दूसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा जो 14 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर पूरन के हाथों कैच आउट हो गए।

जानी बेयरस्टो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्हें 12 रन पर जगदीश सुचिथ ने पगबाधा आउट कर दिया। पंजाब को चौथा झटका तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने जितेश शर्मा को 11 रन पर आउट करके दिया। लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों पर चौका लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। शाहरुख खान 26 रन बनाकर भुवी की गेंद पर कैच आउट हो गए। लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 4 छक्के व 6 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली.