Apr 22, 2022

EV स्कूटर्स में आग लगने पर नितिन गडकरी का कंपनियां को लेकर बड़ा ब्यान, क्लिक कर जानिए


केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (Electric Two Wheelers) में आग लगने की घटनाओं की जांच करने के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी के गठन का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-वहीलर गाड़ियों की क्वालिटी को लेकर एक दिशानिर्देश जारी किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाली कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

नितिन गडकरी ने गुरुवार को कई सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं में कुछ लोगों की जान गई है और कई लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा, "हमने इन घटनाओं की जांच करने एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है। साथ ही यह कमिटी भविष्य में ऐसी घटनाएं होने से रोकने के उपायों की भी करेगी सिफारिश। कमिटी के रिपोर्ट्स के आधार पर हम गड़बड़ी करने वाली कंपनियों के खिलाफ आदेश जारी करेंगे। हम जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए एक दिशानिर्देश जारी करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अगर यह पाया गया कि किसी कंपनी ने अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही बरती है, तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही बाजार से सभी खराब व्हीकल्स को वापस बुलाने का आदेश दिया जाएगा।"


नितिन गडकरी ने कहा कि कमिटी की रिपोर्ट्स आने तक कंपनियां खुद से बाजार में गए सबी खराब व्हीकल्स को वापस बुलाने की कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में हमारी सरकार प्रत्येक यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

EV स्कूटर्स में कब-कब लगी आग

आग लगने का ऐसा पहला मामला बीते 26 मार्च को सामने आया था, जब पुणे में सड़क किनारे खड़ी की गई नीले रंग की एक ओला ए1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें बैटरी कपार्टमेंट से आग और धुआं निकलते हुए दिख रहा था।

26 मार्च की शाम में एक और दुखद घटना हुई, जब तमिलनाडु के वेल्लोर में ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक अज्ञात मॉडल में आ लग गई और उसपर सवाल पिता और बेटी की मौत हो गई। इसके दो दिन बाद 30 मार्च को चेन्नई में प्योर ईवी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी।

नासिक में 11 अप्रैल को जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कई स्कूटरों में उस वक्त एक साथ आग लग गई, जब उन्हें ट्रक में भरकर एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा रहा था। इस मामले में सरकार ने भी जांच का आदेश दिया है कि आखिर किन वजहों से स्कूटर्स में आग लगी थी।

हाल ही तमिलनाडु में ओकिनावा की एक डीलरशिप एजेंसी जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि पहले ओकिनावा के एक ई-स्कूटरमें आग लगा और फिर उससे पूरी डीलरशिप जल गई है। ओकिनावा ने इस घटना से कुछ ही दिनों पहले अपने 'प्रेज प्रो' मॉडल के 3,215 यूनिट्स को वापस बुलाया था।

इन घटनाओं की जांच के लिए सरकार ने 28 मार्च को एक्सपर्ट की एक टीम नियुक्त किया। टीम ने 7 अप्रैल को ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा स्कूटर की टेक टीमों से उनके इलेक्ट्रिक वाहनों में आग की घटनाओं पर स्पष्टीकरण के लिए बुलाया था।