सांप को देखते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और वह तुरंत उनसे दूर हो जाते हैं। वहीं किंग कोबरा सांपों की प्रजाति में सबसे खतरनाक माने जाते हैं। अगर किंग कोबरा किसी को डस ले तो उसका बच पाना बहुत मुश्किल होता है।
किंग कोबरा को चूमने की कोशिश
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किस तरह से खतरनाक किंग कोबरा को किस करने की कोशिश में लगा हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा किंग कोबरा बहुत खतरनाक और काफी बड़ा नजर आ रहा है। किंग कोबरा फन फैलाए बैठा था और शख्स उसे किस करने की कोशिश कर रहा था लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि एक बार तो सभी सांसे ऊपर नीचे हो गईं।
गुस्सा हुआ नागराज
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खतरनाक किंग कोबरा फन फैलाए बैठा था और एक शख्स उस किंग कोबरा के पीछे बैठा हुआ था। शख्स धीरे-धीरे सांप की तरफ बढ़ता है और उसे किस करने की कोशिश करता है। हालांकि शख्स की इस हरकत से सांप गुस्से से भर जाता है और पलटवार करने की कोशिश करता है। ऐसे में वह शख्स तुरंत पीछे हट जाता है। कुछ देर बाद फिर से शख्स उसे चूमने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन इस बार वो कामयाब हो जाता है। सांप भी उसे कुछ नहीं कहता।
मुश्किल में पड़ सकता था शख्स
इस वीडियो में शख्स जिस तरह की हरकत करता नजर आ रहा है वो उसके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता था। किंग कोबरा के इस वीडियो को snakebytestv नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही हजारों लाइक्स भी आ चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
