उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं. सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण ने रिजल्ट घोषित किया है. लखनऊ प्राइमरी लेवल पर 38% फीसदी, अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. बता दें, प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
वेबसाइट खुलने में आ रही दिक्कत
यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा में शामिल सभी छात्रों बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि यूपीटीईटी की वेबसाइट नहीं खुल रही है. वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक होने के कारण लिंक ओपन होने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रिजल्ट अपलोड हो रहा है इसलिए यह समस्या हो रही है.
ऐसे करें चेक
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
2- अब यूपीटीईटी परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
3- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक को ओपन करें.
4- अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर सबमिट करें
5- नए पेज खुलने पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा.