राजस्थान के लिए पंजाब से दुखभरी खबर आई है। खबर है कि पंजाब में सड़क हादसे में राजस्थान के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। यह परिवार राजस्थान के सीकर का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सीकर जिले के गांव ठिकरिया के डॉ. सतीश का परिवार घूमने के लिए गया हुआ था। रास्ते में पंजाब के रूपनगर के पास बस की टक्कर से गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे में सतीश के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में डॉ. सतीश पूनिया ( हड्डी रोग विशेषज्ञ, सीएचसी रींगस) तथा उनकी पत्नी सरिता पूनिया (अध्यापिका, किशनपुरा) तथा रिश्तेदार राजेश देवन्दा का परिवार था।
