Apr 19, 2022

कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही 2 युवक खून की उल्टी करते हुए बेहोश, क्लिक कर जानिए पूरा मामला


गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिधवलिया बाजार पर दो युवक कोल्ड ड्रिंक्स पीने के साथ ही खून की उल्टी करने लगे। इसके बाद दोनों बेहोश होकर दुकान के सामने ही गिर गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सिधवलिया थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार को हिरासत में लेते हुए कोल्ड ड्रिंक्स को भी जब्त कर लिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के रहने वाले लक्ष्मण महतो के पुत्र शैलेंद्र महतो और सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लधी बाजार गांव निवासी हजारी महतो का पुत्र रमेश महतो चेन्नई में रहकर स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों अपने घर वापस आ रहे थे। इस बीच सिधवलिया बाजार में पहुंचने पर घर जाने की पूर्व एक दुकान से मिठाई की खरीदारी करने लगे। मिठाई की खरीदारी करने के बाद कड़ी धूप होने के कारण रमेश महतो ने कोल्ड ड्रिंक्स पीने की इच्छा जताई और मिठाई के दुकानदार से एक आधा लीटर का कोल्ड ड्रिंक्स ले लिया। इसके बाद उसे पीने लगा। 

रमेश ने पीने के बाद अपने साथी शैलेंद्र महतो को भी कोल्ड ड्रिंक्स पीने को दिया। इसके बाद दोनों अभी कुछ आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि दोनों को खून की उल्टी आने लगी। इसे देखकर दोनों घबरा गए और बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने भी यह माजरा देखकर आश्चर्यचकित हो गए। इसकी जानकारी होने पर सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कोल्ड ड्रिंक्स बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में ले लिया।

दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों युवकों ने बताया कि उनके पेट में जलन, शरीर में बेचैनी के साथ घबराहट की शिकायत है। दोनों का फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है।