लगातार चल रही गर्म हवाओं के बाद दिल्ली के मौसम में आज बदलाव देखने को मिलेगा. पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण दिल्ली की हवाओं में भी ठंडक घुल रही है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. साथ ही आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. ऐसे में पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान शहरवासियों को राहत मिलेगी.
आईएमडी (India Meteorological Department) के अनुसार इस वीकेंड लोगों को गर्मी कम परेशान करेगी. बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण शुक्रवार के साथ शनिवार और रविवार को भी मौसम में कुछ ठंडक रहेगी. ऐसे में इस वीकेंड तापमान में गिरावट आएगी. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को अधिकत तापमान 40 डिग्री के अंदर और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के अंदर रहेगा. ऐसे में वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे लोगों का मौसम भी साथ देगा. बता दें गुरुवार को दिल्ली के मौसम में गर्माहट देखी गई थी. शहर में गुरुवार को 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
आने वाला सप्ताह फिर करेगा परेशान
मौसम विभाग के अनुसार जहां यह वीकेंड लोगों को गर्मी से राहत देगा वहीं, आने वाला सप्ताह परेशान भी करेगा. वीकेंड के बाद एक बार फिर गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू कर देगी. आईएमडी के अनुसार 18 अप्रैल से एक बार फिर तापमान में वृद्धि होगी. जानकारी के अनुसार दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है और पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.
बता दें कि मार्च में गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए थे और अप्रैल की शुरुआत में भी गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़े थे. इससे पहले 2017 में इस तरह की गर्मी देखने को मिली थी. हवा के स्तर की बात करें तो वह भी लगातार गिर रहा है. गुरुवार को दिल्ली की हवा खराब स्तर की दर्ज की गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार इसे 280 दर्ज किया गया.
दूसरी तरफ आज मौसम विभाग की ओर से दी गई तेज गरज के साथ बारिश की चेतावनी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट्स को दस मिनट के लिए होल्ड किया गया. कुछ फ्लाइट्स ने आज 10 मिनिट लेट उड़ान भरी. आईजीआई के अनुसार मौेसम के अनुसार ही फ्लाइट्स को उड़ान भरने दिया जा रहा है.