Apr 15, 2022

बेंगलुरु में भारी बारिश से तबाही, कई इलाकों में भरा पानी, 1 की मौत


कर्नाटक के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई. राजधानी बेंगलुरु में लोगों को बारिश के चलते भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली. लेकिन शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश के दौरान करंट लगने से एक शख्स की मौत भी हो गई. शहर के कई हिस्सों में पेड़ गिर गए. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान और बारिश की संभावना जताई है.

बेंगलुरु के नागरिक निकाय और दमकल विभाग ने जलभराव वाले इलाकों में आपातकालीन अभियान शुरू कर दिया है. बीबीएमपी के अनुसार तेज़ हवा के चलते शहर में 12 पेड़ उखड़ गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तीन और दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है. ऐसे में बीबीएमपी ने अपने स्टाफ को अलर्ट रहने को कहा है.

सड़कों और ट्रैफिक जंक्शनों पर पानी की रुकावट जैसी शिकायतों पर तेजी से ध्यान देने के लिए तैयार रहने को कहा है. बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोगों की मदद नहीं की जाती है तो फिर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एक की मौत

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक करंट लगने से जिस शख्स की मौत हुई वो मंगमनपल्ली का रहने वाली था. कहा जा रहा है कि फल विक्रेता वसंत को बिजली के खंभे से लटके कटे तार के संपर्क में आने से करंट लग गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेसकॉम) के खिलाफ चंद्रलयुत पुलिस स्टेशन में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, बेसकॉम के कर्मचारियों ने आरोपों से इनकार किया है कि घटना के समय क्षेत्र में बिजली कटौती हुई थी.

,