कानपुर के कर्नलगंज में युवती से युवक को एक छात्रा से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और 'ऑन द स्पॉट' फैसला सुना दिया। एसीपी ने युवक को पकड़ा और एक के बाद एक तीन सेकेंड में उसे पांच थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस के थप्पड़ से मनचला युवक बाइक से गिर गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
छात्रा के पिता ने थाने में की थी शिकायत
कर्नलगंज एसीपी के मुताबिक, सिविल लाइंस के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से कई दिनों से सड़क पर चलते हुए युवक छेड़खानी कर रहा था। छात्रा के पिता ने थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरुवार को जाल बिछाया।
ACP ने मनचले को 5 सेकेंड में जड़े 5 थप्पड़
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के कॉलेज से बाहर आते ही बाइक सवार एक युवक उसके पास पहुंच गया और उसका पीछा करते हुए छेड़खानी करने लगा। लड़के की यह हरकत एसीपी कर्नलगंज ने देख ली और तुंरत वहां पहुंच गए। एसीपी कर्नलगंज लड़के को पकड़ लिया और ऑन द स्पॉट फैसला सुनाते हुए छात्रा के सामने ही मनचले को पांच थप्पड़ जड़ दिए।
युवक खुद को बताता था हिंदू, निकला मुस्लिम
एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि छेड़खानी करते युवक को दबोचा और फिर छात्रा के परिजनों को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही छात्रा के पिता रो पड़े और बोले कि ये युवक कई दिनों से उनकी बेटी के पीछे पड़ा है। उन्होंने कहा कि युवक हिंदू बनकर लड़कियों से छेड़खानी करता था। एसीपी ने कहा कि छात्रा के परिजनों से तहरीर मांगी गई है। अगर तहरीर मिली तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
