दिल्ली के अब सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में बूस्टर डोज फ्री में लगेगी। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बताया कि सभी सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर 18-59 वर्ष आयु वर्ग के सभी योग्य लोगों को बूस्टर डोज (Booster dose) मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब राज्य में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बुधवार को दिल्ली में 1 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे।
केंद्र सरकार ने हाल ही में सभी प्राइवेट केंद्रो पर 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए बूस्टर डोज शुरू किया था। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन लोगों को कोविड टीके का दूसरा डोज लगे हुए नहीं महीने से अधिक का समय हो चुका है, वे बूस्टर डोज लेने के योग्य हैं।
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "बूस्टर डोज के तहत व्यक्ति को उसी कंपनी का टीका लगाया जाएगा, जिस कंपनी की पहली और दूसरी डोज लिया गया है। दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने से अधिक का वक्त होना चाहिए।
दिल्ली सरकार के बयान में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाले से कहा गया है, "इलाज से बचाव बेहतर है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है या केवल पहली खुराक ली है, उन्हें जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका लगवाना चाहिए।"
बयान में कहा गया है कि वर्तमान में दिल्ली सरकार के पास 1363.73 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की क्षमता है, जिसमें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन स्टोरेज (LMO), लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन बफर और PSA प्लांट शामिल हैं।
