आज आईपीएल की सबसे पुरानी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी। आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नायक एमएस धोनी और विराट कोहली एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगे। हालांकि ये दोनों अब अपनी-अपनी टीमों के कप्तान नहीं रहे हैं।
लगातार चार हार से बेहाल चेन्नई सुपरकिंग्स
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी स्वीकार किया है कि लगातार चार हार से मौजूदा चैंपियन टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है। चार बार की चैंपियन चेन्नई ने रविंद्र जडेजा की अगुआई में अभी तक उस तरह की क्रिकेट नहीं खेली है, जिसके लिए उसे जाना जाता है। जडेजा अभी तक आगे बढ़कर नेतृत्व करने में नाकाम रहे हैं। चेन्नई ने अबतक सीजन में चार मैच खेला है और सारे मैच हारे हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी
कुल मैच- 28
चेन्नई जीती- 18
बैंगलोर जीता- 9
नो रिजल्ट- 1
आरसीबी का टॉप ऑर्ड लय में है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम आत्मविश्वास से भरी है। चार में से तीन मैच जीतकर टीम तीसरे स्थान पर है। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जमाया जबकि विराट कोहली ने भी रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं। दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
