मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आईपीएल के 22वें लीग मैच में आज आमने सामने हैं. सीएसके के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि उसने अभी तक खेले अपने सभी चारों शुरुआती मुकाबले गंवा दिए हैं. रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके टीम मौजूदा सीजन में अभी तक तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है.
दूसरी ओर, फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन खेले अपने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं. आरसीबी की टीम 6 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि सीएसके सबसे निचले क्रम यानी 10वें स्थान पर है. आंकड़ोंं की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें अभी तक 27 बार आमने सामने हुई हैं जहां सीएसके ने 18 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि आरसीबी 9 में जीती है.
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2022 का 22वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का 22वां लीग मैच मंगलवार (8 अप्रैल) को खेला जाएगा.
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
