Apr 8, 2022

आपका भी दिल दहला देगा युजवेंद्र चहल का यह खौफनाक किस्सा, क्लिक कर जानिए


आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. यह बात कम ही क्रिकेट फैंस को पता होगी. चहल को 2011 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. लेकिन तीन सीजन तक उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला. मुंबई इंडियंस के साथ 3 सालों में चहल की कई खिलाड़ियों के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी. लेकिन, इस टीम के साथ रहने के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ था, जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया था.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने यू-ट्य़ूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आर अश्विन, चहल और करुण नायक क्रिकेट को लेकर बात करते दिख रहे हैं. इस बातचीत के दौरान चहल ने एक खौफनाक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे 2013 के आईपीएल के दौरान उनकी जान सांसत में आ गई थी.

मैं बेहोश हो गया था: चहल

चहल ने आगे कहा, “वह विदेशी खिलाड़ी मुझे बाहर ले गया और मुझे 15वीं मंजिल की बालकनी से मुझे टांग दिया. मेरे दोनों हाथ उसके गले में लिपटे हुए थे. अगर मेरी पकड़ थोड़ी सी भी ढीली पड़ जाती तो मैं 15वीं मंजिल पर था. वहां काफी सारे लोग थे, जिन्होंने इस वाकये को देख लिया. वो फौरन आए और हालात को किसी तरह संभाल लिया.

मैं बेहोश हो गया था, फिर मुझे लोगों ने पानी पिलाया. उस दिन मुझे समझ में आया कि बाहर जाते वक्त हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए. तो यह एक ऐसी घटना थी, जिससे मुझे लगता है कि मैं जाते-जाते बच गया. क्योंकि जरा सी चूक होती और मैं नीचे गिर गया होता.

,