Apr 8, 2022

12वीं पास के लिए Bandhan Bank में निकली बम्फर भर्ती, क्लिक कर जानिए कैसे करें आवेदन ?


Bandhan Bank Recruitment 2022: बंधन बैंक ने डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पोर्टल ncs.gov.in पर जाना होगा. ध्यान दें कि आवेदन की लास्ट डेट 29 अप्रैल 2022 है. डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं आयु सीमा की बात करें तो भर्ती के लिए 18 से 29 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.

कैसे करें आवेदन

पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एनसीएस के पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद क्रिडेंशियल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने यूजर आईडी एंड पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा एवं सबमिट करना होगा. वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन कर सकते हैं.

साथ ही भर्ती संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा आवेदन में किसी शिकायत को लेकर उम्मीदवार बैंक के एचआर विभाग में संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए पोर्टल पर मोबाइल नंबर, 9748330338 दिया गया है. इसके अलावा सभी डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन मैं मिल जाएगी. जिसकी डायरेक्ट लिंक नीचे दी जा रही है.

,