Apr 14, 2022

12 घंटे में दूसरी बार फूटा महंगाई 'बम', PNG के बाद CNG की कीमतें ढाई रुपये बढ़ीं


CNG Price Hike: देशभर में सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. गुरुवार को ढाई रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी के रेट्स बढ़ा दिए गए हैं. इससे पहले, दिल्ली में पीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी की गई थी.

पिछले कुछ दिनों से CNG की कीमतों में काफी इजाफा हो चुका है. पिछले हफ्ते गुरुवार को भी सीएनजी ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गई थी. अब तक दो हफ्तों में सीएनजी पर 11.60 रुपये बढ़ चुके हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की ताजा कीमतें 74.17 रुपये प्रति किलो हो गई है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 78.84 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी बिक रही है.


इसके अलावा, गुरुग्राम में 79.94 रुपये, रेवाड़ी में 82.07 रुपये, करनाल और कैथल में 80.27 रुपये प्रति किलो कीमत हो गई है. उधर, यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी 83.40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG के दाम 81.88 रुपये हो गए हैं.