Apr 14, 2022

दर्दनाक: एटीएम में करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम


मेरठ में लिसाड़ीरोड पर इंडिया वन कंपनी के एटीएम से रुपये निकलने गए दनिश (26) की एटीएम बूथ के गेट में उतरे कंरट से मौत हो गई। करीब दस मिनट तक युवक छटपटाता रहा। हादसे के बाद दुकानदारों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मूल कोतवाली थाने के बनियापाड़ा निवासी दानिश की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई थी और वह सिलाई का काम करता था। उसकी पत्नी रानी गर्भवती है। इन दिनों वह तारापुरी में रह रहा था। घर का सामान लाने के लिए उसे रुपये की जरूरत थी। बुधवार दोपहर करीब चार बजे दानिश लिसाड़ीरोड अबरार नेता वाली गली के पास लगे एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही दानिश एटीएम के बूथ के गेट पर पहुंचा तो अचानक चीखते हुए छटपटाकर नीचे गिर पड़ा। एटीएम कार्ड उसके हाथ से छिटककर दूर जा गिरा। दानिश को तड़पते देख आसपास के लोग दौड़े, लेकिन कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दानिश के परिजनों ने एटीएम कंपनी के खिलाफ शिकायत की है।

सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एटीएम कंपनी के अधिकारियों से बात की जा रही है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नाले की रेलिंग से करंट फैलने का अंदेशा

एटीएम बूथ के गेट के आगे नाला है। नाल के ऊपर के लोहे का जाल पड़ा है। पुलिस ने बताया कि आसपास की दुकानों के बिजली के कनेक्शन के तार और केबल इस जाल से सटकर फैले हैं। माना जा रहा है कि इनमें से ही किसी तार से करंट जाल में उतरा और हादसा हो गया।