IPL Points table: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सभी टीमों ने 4 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। 10 टीमों के बीच चल रही एक ट्राफी पाने की जंग अब धीरे धीरे और भी रोमांचक हो रही है। चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ अपने जीत का खाता खोल लिया है जबकि मुंबई बुधवार को लगातार पांचवें मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ शानदार जीत के साथ गुजरात ने पहले स्थान पर जगह बना ली।
गुजरात और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले के बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ। 5वें नंबर से गुजरात ने सीधा पहले स्थान पर जगह बनाई। टीम के पास 5 मैच में से 4 जीत से कुल 8 अंक हो गए हैं। कोलकाता के पास 5 मैच में 3 जीत से 6 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है। गुजरात से मिली हार के बाद पहले स्थान पर चल रही राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई।
चौथे स्थान पर पंजाब की टीम है जिसने पिछले मुकाबले में मुंबई को हराकर 5 मैच में तीसरी जीत दर्ज की थी। लखनऊ की टीम के पास भी 5 मैच के बाद 3 जीत है और वह पांचवें स्थान पर है। चेन्नई के खिलाफ हार के बाद बैंगलोर की टीम को नुकसान हुआ है और वो छठे स्थान पर है। 7वें और 8वें नंबर पर क्रमश: दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। दोनों टीमों के पास चार-चार अंक हैं। 9वें नंबर पर पहली जीत दर्ज कर चेन्नई ने अपने अंकों का खाता खोल लिया है लेकिन आइपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई को अब भी पहली जीत की तलाश में है।
