Apr 14, 2022

Indian Railways : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, घर से लेकर जानी होंगी ये चीजें


यदि आप आने वाले वक्त में एसी डिब्बे में ट्रेन का सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। रेलवे ने कंबल और बेडशीट बांटने में कटौती कर दी है। अब आपको एसी इकोनॉमी क्लास AC economy class) में कंबल और बेडशीट नहीं मिलेगी।

यात्रियों को खुद अपने साथ इन्हें लेकर जाना होगा। बता दें कि 21 मार्च से रेलवे ने एसी डिब्बों में कोविड से पहले की व्यवस्था लागू की थी।

बुधवार को रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ट्रेनों के एलएचबी एसी इकोनॉमी कोचों में अब पर्दों के साथ ही कंबल और बैडशीट की व्यवस्था वापस ले ली गई है। यानी अब इन कोचों में यात्रियों को मुफ्त बेड रोल और कंबल नहीं मिलेंगे। अब रेलवे इन डिब्बों में तापमान को नियंत्रित करेगा जिससे यात्रियों को कंबल की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या हैं ऐसी इकोनॉमी कोच

रेलवे ने पिछले ही साल एसी इकोनॉमी कोच की शुरुआत की थी। इसका किराया एसी थ्री टियर से कम होता है। इन कोच को एलएचबी LHB) अर्थात लिंके हॉफमैन बुश डिजाइन पर तैयार ये कोच वजन में हल्के होते हैं। ये उच्च गति क्षमता वाले होते हैं और अधिक वजन ले जा सकते हैं।

अब सिर्फ इन डिब्बों में मिलेगी सुविधा

कंबल और बेड​शीट की सुविधा अब उच्च श्रेणी के यात्रियों को मिलेगी। रेलवे के मुताबिक रेलगाड़ी के फर्स्ट एसी First AC), सेकेंड एसी Second AC), थर्ड एसी Third AC) और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास AC Economy) में बेड रोल की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही एसी क्लास की खिड़कियों पर परदे भी होते हैं।