Apr 24, 2022

इंसानों की तरह लड़ रहे दो डॉगी का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखिए


अगर किसी इलाके में अनजान कुत्ता (Dog) दाखिल हो जाए तो उस इलाके के कुत्ते (Dogs) उसे घेर लेते हैं और उसे अपने इलाके से खदेड़ कर ही दम लेते हैं. यहां तक कि अगर कोई अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) को टहलाने के लिए भी घर से बाहर ले जाता है तो सड़क के अवारा कुत्ते उस पर भौंकना शुरु कर देते हैं. कभी-कभी वो पालतू कुत्ते को देखकर अटैकिंग मोड़ में भी आ जाते हैं, ऐसे में पालतू कुत्ते के मालिक अपने साथ एक छड़ी भी लेकर चलते हैं ताकि कोई कुत्ता उन्हें परेशान न करे.

वही कई बार सड़क पर कुत्तों के बीच जंग (Dogs Fight) भी छिड़ जाती है. इसी कड़ी में दो कुत्तों की लड़ाई का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो कुत्ते बिल्कुल इंसानों की तरह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

इस मजेदार वीडियो को meow_addictzz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 37,082 लाइक्स मिल चुके हैं. आलम तो यह है कि इस वीडियो में कुत्तों को इंसानों की तरह लड़ते देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो मे देखा जा सकता है कि दो पैरों पर खड़े होकर दो कुत्ते आपस में लड़ाई करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने अगले वाले दोनों पैरों को एक-दूसरे की गर्दन पर रखा है. एक कुत्ता दूसरे कुत्ते को दीवार की तरफ दबाकर उससे लड़ता दिख रहा है और उसे कसकर पकड़ रखा है. दोनों की बीच की जबरदस्त लड़ाई को देखने के लिए मौके पर दो और कुत्ते पहुंच जाते हैं, लेकिन लड़ाई कर रहे दोनों कुत्तों का आक्रोश देखकर वो वहां से निकलना ही बेहतर समझते हैं.