एक मां (Mother) के लिए उसकी संतान सर्वोपरी होती है, इसलिए तो वो अपनी संतान की रक्षा करने के लिए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत से भी अकेले ही लड़ने को तैयार हो जाती है. हर मां चाहती है कि वो अपने बच्चे को दुनिया की हर खुशी दे और इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. जब उसकी संतान पर कोई आंच आती है तो वो बच्चों की ढाल बन जाती है.
मां की ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है और मां की ममता (Mother's Love) के उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक मुर्गी का वीडियो तेजी से वायरल (Hen Viral Video) हो रहा है, जिसमें चूजों को परेशान करने पर मुर्गी (Hen) गिरगिट (Chameleon) को ऐसा सबक सिखाती है, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर agroroutine_oficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 513,874 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में मां की ममता को देखकर लोग जहां उसे सलाम कर रहे हैं तो वहीं गिरगिट को जिस तरह से मुर्गी ने सबक सिखाया उसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गिरगिट एक नन्हे चूजे को काटने की कोशिश करता है, अपने बच्चे को मुसीबत में देखकर मुर्गी गिरगिट पर टूट पड़ती है. वो अपनी चोंच से गिरगिट को मारती है, जिससे गिरगिट को गुस्सा आ जाता है और वो एकदम से बौखला जाता है. वो एक बार फिर से चूजे को काटने की कोशिश करता है, जिसपर मुर्गी उसे चोंच मार-मार कर दूर ले जाती है, ताकि वो उसके बच्चों को फिर परेशान न करे.
