Apr 25, 2022

आईपीएल में आज पंजाब और चेन्नई के बीच होगी टक्कर, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े


आईपीएल में सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन का 38वां का मुकाबला है. दोनों ही टीमों के लिए अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा है. एक तरफ पंजाब इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने के बाद जीत की पटरी से उतर गई लगातार कई मैच गंवा दिए. मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब ने 7 में से केवल 3 मुकाबलेेे जीते हैं. दूसरी तरफ लगातार पांच मैच हारने के बाद चेन्नई की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. चेन्नई ने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है.

PBKS vs MI हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल में अब तक इन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 15 मुकाबलों में चेन्नई ने बाजी मारी, जबकि 11 मौकों पर पंजाब को जीत मिली. इस सीजन में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारेगी. पंजाब और चेन्नई में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में किस का बल्ला रन बरसाएगा और कौन बेहतरीन गेंदबाजी करेगा.

टॉस की रहेगी अहम भूमिका निभा

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और यही वजह है कि ओस इस मैदान पर एक बड़ा फैक्टर होगा. यहां टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और मैदान के आंकड़े बताते हैं कि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों का यहां रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. अब तक आईपीएल के ज्यादातर मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस बार टॉस बॉस की भूमिका निभा रहा है.