Apr 22, 2022

कियारा आडवाणी ने की फिल्म जर्सी की जमकर तारीफ, शाहिद कपूर ने कहा कुछ ऐसा..


बॉलीवुड के स्टार शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्साी को लेकर में बने हुए है। शाहिद की ये फिल्म आज यानी 22 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का पहला ट्रेलर एक साल पहले आया था, लेकिन कोरोना के कारण फिल्म को सिनेमाघरों में पहुंचने में देर हो गई। इस फिल्म को लेकर रोज कुछ न कुछ नया आ रहा है। अभी हाल में इस फिल्म की रिलीज डेट को केजीएफ2 के कारण आगे बढ़ाया गया था। और अब फिल्म स्क्रीनिंग से एक बड़ी खबर हमारे सामने आ रही है। तो चलिए जानते है क्या पूरा मामला

कियारा आडवाणी ने की फिल्म की तारीफ

जर्साी के मेकर्स ने कल यानी फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए। लेकिन सबका ध्यान बस कियारा आडवाणी ने अपनी तरफ खींचा। फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के बाद उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर, जमकर तारीफ की।

शाहिद की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हए एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे प्यारे एसके, आप बहुत खास हैं, आपको अर्जुन के रूप में देखना किसी जादू से कम नहीं है, जर्सी कल रिलीज हो रही है। पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं,' जिसके बाद हर कोई कियारा को लेकर बात करने लगा। लेकिन इस तारीफ से भी ज्यादा मजेदार था, शाहिद कपूर का जवाब.

शाहिद ने कियारा को बताया 'बंदी'

कियारा ने फिल्म की तारीफ करते हुए और शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर किया। उसके बाद फिल्म जर्साी के लीड एक्टर शाहिद कपूर ने ऐसा कुछ लिख दिया, जिसको लेकर हर जगह चर्चा होने लगी। शाहिद ने स्टोरी को शेयर करते हुए, जवाब में लिखा, 'मेरी प्यारी प्रीति आपके शब्द हमेशा कबीर के दिल में रहेंगे, तू मेरी बंदी है।' जानकारी के लिए आपको बता दें, 'तू मेरी बंदी है' यह 'कबीर सिंह' फिल्म का सबसे चर्चित डायलॉग है। शाहिद की फिल्म जर्साी को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।