राष्ट्रीय राजधानी में रोहिणी कोर्ट के बाहर शुक्रवार सुबह हाथापाई के दौरान एक सुरक्षा गार्ड ने गोली चला दी. वकील के अनुसार, "ये घटना सुबह करीब 10.00 बजे हुई. रोहिणी कोर्ट के गेट के बाहर एक वकील और एक सुरक्षा गार्ड के बीच बहस हुई.
दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि 2-3 और वकील वहां आ गए. सभी के बीच हो रही बातचीत ने जल्द ही एक हिंसक मोड़ ले लिया और तभी गार्ड ने गोली चला दी."
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह 09:40 के करीब 2 वकील और एक व्यक्ति के बीच झगड़ा हुआ. इसी बीच वे दोनों रोहिणी कोर्ट के गेट नंबर 8 में प्रवेश किए. वहां तैनात एक NAP कांस्टेबल ने हस्तक्षेप किया जिसके चलते एक गोली ज़मीन पर चली. गोली चलने से कंक्रीट के कुछ टुकड़ों से 2 लोग घायल हुए.
