Apr 17, 2022

रीवा -प्रयागराज मार्ग में भीषण सड़क हादसा, वाहन के उड़े परख़च्चे


रीवा(Rewa) प्रयागराज मार्ग पर बीते दिन श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पिओ वाहन टोल प्लाजा के पास बने डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद खून से सड़क रक्तरंजित हो गई. स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोगों में दो लोगों की तत्काल मौत(Death) हो गई बाकी अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रीवा(Rewa) जिले के सोहागी थाना अंतर्गत झिरिया टोला प्लाजा में शनिवार की दोपहर एक से दो बजे के बीच की बताई जा रही है।

जहां बताया गया कि प्रयागराज से मैह(Maihar Maa Sharda Devi) देवी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो वाहन तेज रफ्तार होने के कारण टोल प्लाजा के पास में डिवाइडर से टकरा गई, हादसा(Accident ) इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. और सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.

हादसे में शिकार लोग स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी-70-एफएम-9738 मैहर में मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर अपने घर प्रयागराज लौट रहे थे.

मृतकों की पहचान

मृतकों को पहचान स्कॉर्पियो मालिक गजराज यादव 55 वर्ष निवासी बसवार थाना घूरपुर जिला प्रयागराज और चालक कैलाश यादव निवासी कैंट सिटी जिला प्रयागराज के रूप में की गई हैं। जबकि स्कॉर्पियो हादसे में जगन्नाथ पटेल 56, सुरेन्द्र यादव 50, राकेश दुबे 52 और बब्लू यादव 32 घायल हुए हैं।

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से घायल लोगों को उपचार(Hospitalized ) की व्यवस्था की गई है.

हादसे के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं हादसे वाली जगह पर पूरी सड़क रक्तरंजित हो गई.

पूरी घटना रीवा (Rewa)प्रयागराज मार्ग के सोहागी थाना अंतर्गत झरिया टोल प्लाजा की बताई जा रही है.