असम के विभिन्न जिलों में पिछले 48 घंटों के दौरान तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश से आठ लोगों की मौत हो गई और 592 गांवों में 20 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के कारण 14 से 15 अप्रैल (रात आठ बजे तक) के दौरान पूरे राज्य में आठ लोगों की मौत हो गई है।
एएसडीएमए की रिपोर्ट
एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है, 'डिब्रूगढ़ जिले के टिंगखोंग क्षेत्र में 15 अप्रैल को चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अप्रैल को बारपेटा जिले में तीन और गोआलपारा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गोआलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप (मेट्रो), नलबारी, चिरांग, दरांग, काछर, गोलाघाट, कार्बी अंगलोंग, उदलगुरी, कामरुप जिले के 592 गांवों के कुल 20286 लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।'
एएसडीएमए ने कहा है कि 5809 कच्चे, 655 पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 853 कच्चे मकान और 27 पक्के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा तेज आंधी और भारी बारिश से 12 जिलों में 34 अन्य संस्थान भी प्रभावित हुए हैं।
बता दें कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार बृहस्पतिवार से असम के कई हिस्सों में ‘बोरदोइसिला’ का प्रकोप छाया हुआ है। गर्मियों के मौसम में आंधी के साथ होने वाली वर्षा को ‘बोरदोइसिला’ कहा जाता है।
