Apr 18, 2022

BIS Recruitment 2022 में 337 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर पाएगे अप्लाई, क्लिक कर जानिए


भारतीय मानक ब्यूरो (BSI) ने आशुलिपिक, सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA), वरिष्ठ तकनीशियन, व्यक्तिगत सहायक (PA), सहायक और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगी और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 मई है। परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा संभावित रूप से जून 2022 में आयोजित की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल

निदेशक (लीगल)- 01 पद

सहायक निदेशक (हिंदी) - 01 पद

सहायक निदेशक (प्रशासन और वित्त) - 01 पद

सहायक निदेशक (विपणन) - 01 पद

बागवानी पर्यवेक्षक - 01 पद

सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) - 02 पद

आशुलिपिक - 22 पद

वरिष्ठ तकनीशियन - 25 पद

वैयक्तिक सहायक - 28 पद

तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला) - 47 पद

सहायक अनुभाग अधिकारी - 47 पद

कनिष्ठ सचिवालय सहायक - 61 पद

वरिष्ठ सचिवालय सहायक -100 पद

उम्र सीमा

निदेशक - 56 वर्ष

सहायक निदेशक - 35 वर्ष

निजी सहायक - 30 वर्ष

सहायक अनुभाग अधिकारी - 30 वर्ष

सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) - 30 वर्ष

तकनीकी सहायक - 30 वर्ष

आशुलिपिक - 27 वर्ष

एसएसए - 27 वर्ष

जेएसए - 27 वर्ष

बागवानी पर्यवेक्षक - 27 वर्ष

सीनियर तकनीशियन - 27 वर्ष

आवेदन फीस

सहायक निदेशक (हिंदी), सहायक निदेशक (प्रशासन और वित्त), और सहायक निदेशक (विपणन और उपभोक्ता मामले) के पदों के लिए आवेदन फीस 800 रुपये होगा, जबकि शेष पदों के लिए फीस 500 रुपये होगी।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।